कोटा। जिले में कोचिंग हॉस्टल व कोचिंग संस्थानों में कोचिंग स्टूडेंट न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टी पर इंजॉय नहीं कर सकेंगे। कलेक्टर ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर हॉस्टलों व कोचिंग संस्थानों में साउंड बजाने पर प्रतिबंध लगाया। कलेक्टर ने आदेश जारी कर 5 जनवरी तक हॉस्टल व कोचिंग संस्थानों में साउंड बजाने (ध्वनि विस्तारक यंत्रों) पर पाबंदी लगाई है।
कलेक्टर डॉ.रविंद्र गोस्वामी के 26 दिसंबर के आदेश में लिखा- नए साल के आयोजन के मद्देनजर देर रात तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पार्टियों का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों मे ध्वनि विस्तारक यंत्रों व आतिशबाजी का प्रयोग किया जाता है।कोचिंग स्टूडेंट्स की सुरक्षार्थ व पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की प्रतिस्पर्धा व शैक्षणिक दबाव के कारण हुए मानसिक दबाव व अवसाद को दूर करने के संबंध में कोचिंग हॉस्टलों व कोचिंग संस्थानों में धोनी विस्तारक यंत्रों के कोलाहल पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। आदेश की अवहेलना करने पर कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के1963 के तहत एक्शन होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों, संबंधित उपकरणों, वाहनों की स्थानीय पुलिस अधिकारी द्वारा जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
न्यू ईयर पर 1200 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को देखते हुए पुलिस भी मुस्तैद है। 31 दिसंबर को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 31 दिसंबर की शाम को शहर के होटलों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन कार्यक्रमों के दौरान शहर में कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में कुल 72 जगह पर फिक्स पिकेट, हर थाना क्षेत्र में 1-1 जगह कुल 19 नाकाबंदी पॉइंट निर्धारित किए हैं। जहां पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
इसके अलावा शहर में 72 बाइक मोबाइल गश्ती दल, 15 चेतक मोबाइल का गश्ती दल, 14 कैट वाहन, 20 कालिका मोबाइल यूनिट भी गश्त पर रहेगी। कानून व यातायात व्यवस्था के लिए 3 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी, 20 सीआई, एसआई, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल, होमगार्ड व एक आरएसी कंपनी (75 जवान) सहित 1200 का जाब्ता तैनात किया जाएगा।