दौसा। जिले के महवा क्षेत्र में सरकारी स्कूल के टीचर द्वारा नाबालिग स्कूल छात्राओं से छेडछाड़ व अश्लील वीडियो दिखाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपी टीचर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से महवा में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मामले को लेकर अब दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा ने भी बडे़ आंदोलन की चेतावनी दी है।
विधायक ने सोमवार को फेसबुक पर लिखा- महवा क्षेत्र में प्राइमरी स्कूल की छात्रा के साथ अध्यापक द्वारा दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज हुए 20-25 दिन हो गए, लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। पीड़ित परिवार के लोग कई दिनों से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन मौन है। आरोपी जल्द गिरफ्तार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर आरोपी टीचर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीडित परिवार के लोग धरने पर बैठे हुए है। इनका कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बता दें कि एक गांव के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल के टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि टीचर उसकी नाबालिग बेटी समेत चार अन्य नाबालिग बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता है। बच्चियों द्वारा इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तो उन्होंने पुलिस थाने में टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।