चिड़ावा। शहर के खेतड़ी रोड पर सोमवार रात हुए एक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि खेतड़ी रोड पर सीधी जा रही ह्युंडई आई 20 कार में बिग मार्केट से आ रही स्विफ्ट कार ने जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में दोनों कारों के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत यह रही कि दोनों कारों में सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार बड़ी सेही निवासी 21 वर्षीय हितेश पुत्र विष्णु अपने छोटे भाई नितेश के साथ ह्युंडई आई 20 कार से कबूतर खाने की तरफ से अपने घर बड़ी सेही जा रहे थे। इसी दौरान बिग मार्केट से आ रही RJ18 CF2976 नंबर की मारुति स्विफ्ट कार से उनकी टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्विफ्ट कार काफी तेज गति से बिग मार्केट के अंदर से मुख्य रोड पर आई, जिससे यह भयानक हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के बोनट चकनाचूर हो गए। टक्कर के बाद I-20 कार सड़क किनारे लगे एक बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे पोल झुक गया और तार टूटने से इलाके की बिजली सप्लाई भी बाधित हो गई।
गनीमत यह रही कि टक्कर के समय दोनों गाड़ियों के एयरबैग खुल गए, जिससे किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के बाद स्विफ्ट कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस घटना के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही एएसआई प्रहलाद यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाड़ियों को रास्ते से हटाकर यातायात को सुचारू किया। बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और विद्युत आपूर्ति को ठीक करने में जुट गए। आई-20 कार के ड्राइवर हितेश ने इस हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है।