बाड़मेर। बिना टोल चुकाए भाग रहे स्कॉर्पियो सवार लोगों पर टोलकर्मियों ने पत्थर फेंके। एक पत्थर ड्राइवर के लग गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर दो से तीन पलटी खा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। गाड़ी में सवार चार युवकों के चोट नहीं आई। हादसा जैसलमेर-बाड़मेर नेशनल हाईवे-68 पर सोमवार शाम 4 बजे शिव इलाके में हुआ।
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया- गुड़ामालानी पादरड़ी निवासी 7 दोस्त सोमवार को गांव से स्कार्पियो में सवार होकर चौहटन में सुईयां मेलागए थे। वहां पर शाम को दर्शन और स्नान करके नेशनल हाईवे 68 से जैसलमेर के सम की तरफ जा रहे थे।
शिव टोल प्लाजा पर टोल नहीं देकर रवाना हो गए थे। इसकी सूचना टोलकर्मियों ने अपने अन्य साथियों को दी। दूसरे छोर (जैसलमेर की तरफ) पर टोल प्लाजा कर्मियों ने उनकी तरफ आ रही स्कार्पियों के ड्राइवर की तरफ पत्थर फेंके, जिससे गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और बेकाबू स्कॉर्पियो पलट गई।
इससे गाड़ी में सवार पादरड़ी निवासी कैलाश (22) पुत्र हनुमानराम की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए। गंभीर घायल मुकेश(20) को जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं एक अन्य घायल ओमप्रकाश का बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इनके अलावा गाड़ी में कमलेश, दिनेश समेत 2 अन्य सवार थे।
थानाधिकारी ने बताया कि- गाड़ी पर पत्थर फेंकने की बात सामने आई है। हादसे की जांच कर रहे हैं। वहीं टोल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं। पुलिस के अनुसार कैलाश की जोधपुर में एसी और फ्रीज रिपेयरिंग की दुकान है। सुईयां मेले और नया साल बनाने के लिए दो दिन पहले ही गांव आया था। गांव से मेले गया था, जहां से जैसलमेर जाने की प्लानिंग थी।