सवाई माधोपुर। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मंगलवार सुबह सवाई माधोपुर पहुंचे। वह अपने परिवार के साथ एक दिवसीय निजी यात्रा पर सवाई माधोपुर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने ररणथंभौर टाइगर रिजर्व में टाइगर सफारी की। इस दौरान राज्यपाल और उनके परिवार ने रणथंभौर के जोन नंबर 4 में बाघिन टी-84 ऐरोहेड व उसके शावकों को निहारा। इसी के साथ ही उन्हें टाइगर गणेश के भी दीदार हुए।
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व उनका परिवार मंगलवार सुबह 11 बजे सवाई माधोपुर पहुंचा। जहां से वे जोगी महल पहुंचे। यहां कलेक्टर शुभम चौधरी, SP ममता गुप्ता, CCF अनूप के आर ने उनका स्वागत किया। यहां राज्यपाल ने वनाधिकारियों से रणथंभौर में बाघ संरक्षण व वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद राज्यपाल ने परिवार के साथ रणथंभौर में टाइगर सफारी की।
आधा घंटे तक बाघ-बाघिन व शावकों की अठखेलियां देखीं
इस दौरान उन्होंने रणथंभौर के जोन नम्बर 4 में बाघिन टी-84 ऐरोहेड व उसके शावकों और बाघ टी-120 गणेश के दीदार किए। यहां राज्यपाल व उनके परिवार ने करीब आधा घंटे तक बाघ बाघिन व शावकों को अठखेलियां करते देखा। जिसके बाद राज्यपाल व उनका परिवार सर्किट हाऊस पहुंचा। जहां उन्होंने लंच किया। लंच के बाद राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े व उनका परिवार सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान यहां सुरक्षा के माकूल इंतजाम देखने को मिले।