हनुमानगढ़। जिले के टाउन में राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास बने अंडरपास से गुजर रहे ई-रिक्शा को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर चोटें लगने से ई-रिक्शा ड्राइवर की मौत हो गई। इस मामले में टाउन पुलिस थाने में अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
हेड कॉन्स्टेबल मनीष बिश्नोई ने बताया कि राकेश (24) पुत्र नत्थूराम नायक निवासी वार्ड 59, सुरेशिया, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता नत्थूराम (50) पुत्र सुरजाराम ई-रिक्शा चलाता था। सोमवार दोपहर करीब एक बजे उसके पिता नत्थूराम अपना ई-रिक्शा लेकर टाउन में कॉलेज फाटक के पास बने अंडरपास से जा रहे थे। तभी किसी वाहन के साथ ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। इस वजह से उसके पिता को चोट लगी। आस पास के लोगों ने उसके पिता को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसके पिता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।