अनूपगढ़। जिले को रद्द करने के फैसले के खिलाफ क्षेत्र में विरोध तेज हो गया है। आक्रोशित व्यापारियों और जन प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए मंगलवार से बाजार बंद रखने का ऐलान किया है।
धरना स्थल पर वक्ताओं ने व्यापारिक संगठनों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान बंद कर आंदोलन में भाग लें। इस दौरान सभी व्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। जिला बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने नई धान मंडी में दुकानदारों से संपर्क किया और बाजार बंद कराने का आग्रह किया, जिसे दुकानदारों ने स्वीकार करते हुए समिति को समर्थन का भरोसा दिया।
पेट्रोल पंप संचालक राजकुमार छाबड़ा ने बताया कि संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को अनूपगढ़ क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे।
सोमवार को आयोजित सभा में भाजपा नेताओं की अनुपस्थिति ने लोगों का ध्यान खींचा। वक्ताओं ने उनकी आलोचना करते हुए कहा कि विधायक और सांसद जैसे जनप्रतिनिधियों की चुप्पी इस मुद्दे पर खटक रही है। नेताओं के इस रवैये से जनता में नाराजगी बढ़ रही है।