अजमेर। जिले में एयरगन के साथ पकडे़ गए आरोपी ने खुद को बेकसूर बताते हुए एसपी को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि न तो बाइक उसकी थी और न ही एयर गन उसके पास थी। फिर भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
आगरा गेट निवासी कुणाल सांखला ने एसपी को शिकायत देकर बताया-27 दिसम्बर 2024 को शाम को 7 बजे अपने दो दोस्तों के साथ बाइक पर घूमने निकला। आठ बजे तक घर आ गए। 28 दिसम्बर को सुबह 11 बजे पुलिस वाले लेकर गए। वहां बाइक पर साथ में रहे दोनों दोस्त भी थे। इनमे उसे एक की बाइक थी और दूसरे के पास गन थी। तीनों नई चौपाटी पर घूमने गए। बाइक वह चला रहा था।
पीछे से किसी ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। पुलिस ने नकली गन वाले को भी बुलाया लेकिन सबको छोड़ दिया। उसके बाद रात को हथकडी लगाकर 1 घंटे तक रखा और कहा कि अस्सी हजार दिलवा दे तो रात को छोड़ सकते हैं। नहीं दिया तो बंद कर दिया। दूसरे दिन 2 बजे एडीएम के यहां पेश किया। जबकि न तो बाइक उसकी थी और न ही गन उसके पास। अत: पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की जाए।