प्रतापगढ़। जिले में घर में घुसकर विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में बीते 3 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।
घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया-बीती 16 सितंबर को एक विवाहिता ने मामला दर्ज कराया कि वह अपने घर पर भैंसों को बांध रही थी तभी दिनेश मइडा जबरन उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान उसकी बच्ची वहां आ गई और उसे छुड़ाने के लिए चिल्लाने लगी तो दिनेश वहां से भाग निकला, पुलिस ने जांच के बाद आरोपी की तलाश शुरू की। मगर वह फरार चल रहा था,आज मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वह अपने घर पर आया हुआ है,इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।