सवाई माधोपुर। जिले में मलारना डूंगर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बिच्छीदौना गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भागेश मीणा पुत्र प्रहलाद मीणा निवासी बिच्छीदौना थाना मलारना डूंगर है।
मलारना डूंगर थानाधिकारी भोजाराम ने बताया कि IG भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश की ओर से साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत SP ममता गुप्ता साइबर अपराध के नेतृत्व में जिलेभर में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अभियान के तहत कार्रवाई के लिए थाना पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिच्छीदौना गांव में लोगों के फर्जी सिम कार्ड निकलाकर उनसे प्लस चैनल व वॉट्सऐप अकाउंट बनाकर लोगों को रूपए डबल करने का झांसा देकर ऑनलाइन साइबर ठगी कर रहा है। आरोपी लोगों को झांसा देकर साइबर ठगी का शिकार बना रहा था। जिस पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। यहां पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के खिलाफ साइबर ठगी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से लाखों रुपए का हिसाब भी बरामद किया है।