जोधपुर। जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ितों को उनके रुपए रिफंड करवा रही है। टीम की ओर से एक साल में की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी दी गई।
टीम ने साल 2024 में 125 साइबर फ्रॉड की शिकायतों का निस्तारण किया। सेल की ओर से इन शिकायतों के आधार पर 33 लाख रुपए से अधिक की राशि रिफंड करवाई गई। जबकि 2 साल में 113 साइबर फ्रॉड की शिकायतों पर करीब 69 लाख रुपए की राशि रिफंड करवाई गई।
साल 2024 में 1726 साइबर फ्रॉड की शिकायतों में लगभग एक करोड़ 52 लाख रुपए की राशि होल्ड करवाई गई है। पिछले 2 साल की बात की जाए तो यह राशि 2.48 करोड़ है। इस राशि को कोर्ट से रिफंड आर्डर करवा कर पीड़ितों के खाते में रिफंड करवाई जाती है।
इसके अलावा साइबर सेल की ओर से 126 गुम हुए मोबाइल जिनकी कुल कीमत करीब 25 लाख रुपए है बरामद कर पीड़ितों को सुपुर्द किए गए। वहीं साइबर फ्रॉड की शिकायत में शामिल 1854 मोबाइल सिम को ब्लॉक भी करवाए गए ।
ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत जोधपुर ग्रामीण में 16 साइबर ठगी में संदिग्ध व्यक्तियों को 170 BNS में गिरफ्तार किया गया। जबकि दो व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इसमें जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल के कांस्टेबल पुखराज और दयाल सिंह शामिल रहे।