धौलपुर। गौमाता को राष्ट्र माता बनाने हेतु पानीपत गौ रक्षा दल के कमल आर्य द्वारा 51 किलो की कावड़ यात्रा हरिद्वार से शुरू की गई हैं। जो मंगलवार को 600 किलोमीटर पूरा करने के बाद धौलपुर पहुंची। हरिद्वार से शुरू की गई कावड़ यात्रा 26 फरवरी को उज्जैन के महाकाल मंदिर में पहुंचेगी। जहां महाकाल का रुद्राभिषेक किया जाएगा
कांवड यात्रा लेकर धौलपुर पहुंचे कमल आर्य ने बताया कि गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए कावड़ यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए 26 नवम्बर को हरी की पौड़ी हरिद्वार से 51 लीटर गंगा जल कावड़ में यात्रा शुरू की गई हैं। जिस कांवड़ के जल से गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए महाकाल उज्जैन में 26 फरवरी 2025 महाशिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक किया जाएगा। 26 नवंबर को शुरू हुई यात्रा 600 किलोमीटर पूरा कर धौलपुर पहुँची हैं। जिस यात्रा का धौलपुर पहुंचने पर बजरंग दल द्वारा स्वागत किया गया।
यात्रा के दौरान कांवड के साथ जितेंद्र जयपुरिया, जितेंद्र रावत, आदित्य, विशाल पाठक, अजीत चौधरी, राहुल यादव, अमरनाथ राजपूत, सोनू शर्मा और अंकित साथ चल रहे हैं। यात्रा के धौलपुर पहुंचने पर विहिप गौ रक्षक चंद्रप्रताप धाकरे, बजरंग दल सयोंजक राम शर्मा, सह संयोजक नरेश, दीपक, रविन्द्र, सीनू, कान्हा, शुभम, रॉबिन आदि सैकड़ो बजरंगियों ने स्वागत किया।