जयपुर। राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय मीणा हिंगवा के नेतृत्व में मंगलवार को जयपुर में युवा मित्रों ने कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा को ज्ञापन सौंप कर पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार में कार्यरत रहे युवा मित्रों को अटल प्रेरक भर्ती में समायोजन करने की मांग की। संजय मीणा ने बताया कि हमारा रोजगार छीने जाने से हम बहुत ही आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे है। पिछले एक साल से हम नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे है। हमारे दो साथियों की मौत भी इस दौरान हो चुकी है। हम चाहते है कि हमारे अनुभव को ध्यान में रखते हुए हमें अटल प्रेरक भर्ती के मौका दिया जाए।
बता दें कि भाजपा सरकार ने सत्ता संभालते ही राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना तथा महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती को रद्द कर दिया था। इस योजना को 2021 में राज्य की तत्कालीन कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने शुरू किया था।