करौली। करौली उपखंड के गोपालपुर गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल गोपालपुर की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने और अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
गोपालपुर गांव निवासी रामसहाय, भरत आदि ग्रामीणों ने बताया कि गोपालपुर गांव में गवर्नमेंट अपर प्राइमरी स्कूल स्थित है। स्कूल की भूमि का सीमा ज्ञान हो चुका है। सीमा ज्ञान के बाद भी स्कूल की भूमि पर कुछ कब्जाधारियों ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने लिखने के साथ ही खेलकूद और अन्य गतिविधियों के लिए स्थानाभाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
भूमि के अभाव में कई बार स्कूल की कई अन्य गतिविधियां भी प्रभावित होती हैं। अतिक्रमण को लेकर पूर्व में भी कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक स्कूल की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर स्कूल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए आदेश जारी करने की मांग की है। इस दौरान भीमा, नादान सिंह, फूल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।