डूंगरपुर। मोबाइल को लेकर झगड़ रहे देवर-देवरानी के बीच बचाव करने गई भाभी की देवर ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। महिला की मौके पर ही मौत होने के बावजूद परिजनों ने किसी को सूचना नहीं दी। इसको लेकर परिवार में ही चर्चा चलती रही। इस बीच सोमवार शाम को कहीं से पुलिस को सूचना मिलने पर शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मामला 29 दिसंबर को डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के मोदर गांव का है।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि मोदर निवासी हरीश बरंदौर और उसकी पत्नी के बीच मोबाइल की बात को लेकर बोलचाल हो रही थी। देखते ही देखते दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। इस पर भाभी राजू (35) पत्नी लालशंकर बरंडा दोनों के बीच बचाव में गई। वह समझाने के लिए गई थी, लेकिन देवर हरीश को यह नागवार गुजरा और गुस्से में आकर भाभी राजू की लाठी से पिटाई कर दी। इससे भाभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों में समझौता नहीं होने से पोस्टमॉर्टम अटका
घटना को लेकर परिजनों ने किसी को बताया तक नहीं और परिवार में ही चर्चा चलती रही। वहीं, एक दिन बाद सोमवार शाम के समय पुलिस को घटना का पता लगा। जिस पर पुलिस ने शव को बिछीवाड़ा अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया है, लेकिन 36 घंटे बाद भी परिजनों के बीच समझौता नहीं हुआ है। महिला के हत्या को लेकर शाम तक समझाने का दौर चलता था। शाम के समय परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।