जालोर। जिले में एसीबी की टीम ने आहोर कॉपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी के सेल्समैन को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सेल्समैन के पास खरीद केन्द्र कृषि उपज उप मंडी, आहोर के सहायक खरीद प्रभारी की भी जिम्मेदारी है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- एसीबी जालोर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी मूंग की पैदावार की बोरियों का कृषि मंडी में तोलकर खरीदने की एवज में आरोपी सैल्समेन भंवरसिंह द्वारा 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में कार्रवाई की गई। जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मांगीलाल राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। उनके द्वारा मय टीम के साथ ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी भंवरसिंह को परिवादी से 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।