बाड़मेर। मवेशियों को पानी पिलाते समय पैर फिसलने से 16 साल की लड़की टांके में गिर गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोगों ने उसे बाहर निकाला। हॉस्पिटल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना बाड़मेर के सदर थाना इलाके महाबार वांकलपुरा गांव में आज सुबह की है। सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया।
पुलिस के अनुसार- महाबार वांकलपुरा गांव निवासी शक्ति (16) पुत्री मुलाराम बुधवार को सुबह खेत में बने टांके पर मवेशियों को पानी पिला रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसलने से वो टांके में गिर गई। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोगों ने नाबालिग को टांके से बाहर निकाला।
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वहां पर इलाज के दौरान लड़की ने दम तोड़ दिया। सदर थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंची। मृतका के शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया गया।
सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल दुर्गसिंह ने बताया- परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। वहीं मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है। परिजनों ने बताया कि नाबालिग पढ़ाई करती थी।