करौली। नववर्ष के प्रथम दिन जिले भर में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने जगह-जगह चैक पॉइंट लगाकर बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। करौली, हिंडौन, सपोटरा सहित जिले में जगह-जगह चेक पॉइंट बनाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन ड्राइवरों के चालान काटे। साथ ही समझाइश कर चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की। अभियान की मॉनिटरिंग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी गुमनाराम, डीएसपी अनुज शुभम सहित अधिकारी कर रहे हैं।
एएसपी गुमनाराम ने बताया कि दिसंबर में पुलिस द्वारा जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक कर यातायात नियमों का पालन करने और दुर्घटना की स्थिति में जान बचाने के लिए अभियान चलाया है। उन्होंने चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना के प्रति जागरूक किया। एएसपी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की संख्या को कम करना है।
उन्होंने ने बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक मौत दो पहिया वाहन सवारों की होती है। सड़क दुर्घटना में बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन सवार के सिर में चोट लगने के कारण सर्वाधिक मौत होती है। सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत की संख्या को कम करने के लिए ही पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। डीएसपी अनुज शुभम ने लोगों से ना सिर्फ स्वयं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही अन्य को भी प्रेरित करने का संदेश दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन सवार हेलमेट पहने नजर आए।