धौलपुर। 35वीं राज्य स्तरीय राजकीय प्रारंभिक एवं माध्यमिक विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल बांदीकुई में किया गया। जिसमें धौलपुर जिले की टीम द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया गया। वहीं, प्रतियोगिता में ब्यावर की टीम पहले स्थान पर रही।
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में धौलपुर की टीम ने बीकानेर, भरतपुर, हनुमानगढ़ और झालावाड़ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसके बाद धौलपुर की टीम का फाइनल मुकाबला ब्यावर की टीम से खेला गया। जिस मुकाबले को ब्यावर की टीम ने जीत लिया। धौलपुर की ओर से मोहम्मद जाकिर हुसैन ,अजय चौधरी, अनी, किशोर मीणा, राघवेंद्र सिंह व फारूक वेग ने भाग लिया। मोहम्मद जाकिर हुसैन बांदीकुई में 36 वर्ष बाद इसी ग्राउंड पर फाइनल खेले। इससे पहले मोहम्मद जाकिर हुसैन ने मिडिल स्कूल प्रतियोगिता के दौरान इसी ग्राउंड पर फाइनल मुकाबला खेला था।
धौलपुर की टीम की उपलब्धि पर जिला बैडमिंटन संघ की ओर से वीर शैलेंद्र सिंह राना, दिग्वेंद्र राणा, अतुल कुमार भार्गव आनंद शर्मा जितेंद्र शर्मा राकेश गिरी, शिक्षा विभाग की ओर से चौब सिंह, परमजीत सिंह, अजय बघेल राकेश परमार, बृजेंद्र सिंह ,अनिल मिश्रा ने बधाई दी है।