जैसलमेर। जिले में साल के पहले दिन कड़ाके की ठंड का आलम रहा। लेकिन धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से राहत मिली। दोपहर में सूरज की तेज तपन में लोगों को काफी हद तक गर्मी का एहसास भी हुआ। हालांकि बुधवार को कोहरे से जैसलमेर को राहत मिली। मगर ठंड का असर बरकरार है। जिले में नव वर्ष का स्वागत करने आए सैलानियों को इस ठंड में घूमने का काफी आनंद आया।
जिले में दिन का पारा 24 डिग्री रहा वहीं रात का तापमान 7.8 डिग्री तक पहुंचा। मौसम विभाग की माने तो 3 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार–चढ़ाव बना रहेगा। साथ ही शीतलहर व कोहरा छाए रहने की फिलहाल संभावना नहीं है।
गौरतलब है कि जिले में तीन दिन कड़ाके की धूप खिलने लगी जिससे लोगों को कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत मिली। शहर के मुकाबले नहरी व ट्यूबवैल क्षेत्र में सर्दी का प्रकोप ज्यादा है। दिन व रात में हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी ने नहरी व ट्यूबवैल क्षेत्र के लोगों को झकझोर दिया है। लोगों ने अलाव तापकर सर्दी से बचने का जतन किया। हालांकि अभी तक पारा माइनस में नहीं गया है।
अगले 4 दिन मौसम साफ रहेगा
मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि इस बार मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक नहीं बैठ रही है। रविवार को मौसम विभाग ने सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई थी। लेकिन इसके उलट सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। अब मौसम विभाग ने 3 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान में उतार चढ़ाव बना रहेगा। साथ ही शीतलहर व कोहरा छाए रहने की फिलहाल संभावना नहीं है।