नागौर। जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने वर्ष 2025 के लिए 2 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए हैं। कलेक्टर पुरोहित ने मकर संक्रांति और गणेश चतुर्थी को स्थानीय सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। एडीएम चंपालाल जीनगर ने बताया कि हर साल जिला कलेक्टर स्तर पर संबंधित जिले के लिए 2 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाते हैं।
नागौर जिले के लिए जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिले में होने वाले बड़े मेले व धार्मिक आयोजनों को देखते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाते हैं। इसके साथ ही कलेक्टर पुरोहित ने मकर संक्रांति के पर्व को लेकर पतंगबाजी में चाइनीज मांझे का उपयोग ना करने की अपील की है।