नवलगढ। झुंझुनूं के नवलगढ़ में शॉर्ट सर्किट से बोलेरो गाड़ी में आग लग गई। सभी गेट लॉक हो गए और उसमें बैठा ड्राइवर जिंदा जल गया। हादसा बसावा गांव में बाटारों की ढाणी में रात करीब 10 से 11 बजे के बीच हुआ। घटना की जानकारी सुबह 6 बजे लगी, जब ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के अनुसार- घटनास्थल की दूरी घर से महज 300 मीटर थी।
शॉर्ट सर्किल से लगी आग
गोठड़ा थाना अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया- बाटारों की ढाणी निवासी नेमीचंद(45) पुत्र मोहनलाल किसी काम से रात 10 बजे बोलेरो लेकर बाहर गया था। रात को वह घर लौट रहा था। इस दौरान घर से करीब 300 मीटर दूर बोलेरो में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे गाड़ी में तेजी से आग फैल गई। आग लगने से गाड़ी लॉक हो गई और नेमीचंद को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। उसकी हादसे में जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह करीब 6 बजे परिजनों को एक ग्रामीण ने आकर बोलेरो गाड़ी जली हुई हालत में मिलने की सूचना दी। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो नेमीचंद का शव अंदर जला हुआ था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गाड़ी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव का परसरामपुरा के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मृतक के भाई भंवरलाल ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि नेमीचंद देर रात को किस काम से बाहर गया था, इसकी जानकारी नहीं है।
बोलेरो को किराए पर चलाता था
थाना अधिकारी कमलेश चौधरी के अनुसार- नेमीचंद की शादी नहीं हुई थी। वह दो भाईयों में छोटा था। घर में दोनों के अलावा बड़े भाई की पत्नी, उनके बच्चे और माता-पिता है। नेमीचंद पहले किसी दूसरे की गाड़ी में ड्राइवरी का काम करता था। करीब डेढ़ साल पहले उसने अपनी बोलेरो खरीदी और उसको किराए पर चलाता था।
चचेरा भाई बोला- गाड़ी की वायरिंग में थी प्रॉब्लम
मृतक के चाचा के बेटे किशोर कुमार ने बताया- नेमीचंद की गाड़ी की वायरिंग में पहले से कुछ प्रॉब्लम थी। वह बार- बार वायरिंग चैक करता था। हम उसे गाड़ी ठीक करवाने से पहले कहीं ले जाने के लिए मना करते थे। लेकिन वह रात 10 बजे के आसपास बाहर निकल गया। सुबह उठे तो खेत में गाड़ी जली हुई मिली। नेमीचंद की बॉडी ड्राइवर सीट पर जल चुकी थी। आग लगने से गाड़ी के गेट लॉक हो चुके थे।