बांसवाड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुधवार को गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर विरोध किया। प्रदेश सहमंत्री आनन्द निनामा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने विद्यार्थियों के साथ गोविंद गुरु जनजातिय विश्वविद्यालय के कुलपति को कमरे में बंद किया।
विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सहमंत्री आनन्द निनामा ने बताया कि पिछले दिनों आनन-फानन में विद्यार्थियों के हित में ना देखते हुए विश्वविद्यालय ने समय सारणी को जारी किया समय सारणी में सुबह 7 बजे से शाम को 6 बजे तक एग्जाम देने का समय जारी किया। विश्वविद्यालय को मालूम होना चाहिए की इतनी ठंड होने की वजह से विद्यार्थी इतनी जल्दी एग्जाम देने नहीं आ सकते हैं विश्वविद्यालय अपनी मनमानी विद्यार्थियों पर कब तक करता रहेगा
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील सुरावत ने बताया कि दूरदराज के गांव से विद्यार्थी एग्जाम देने आते हैं। समय सारणी में सुबह 7 बजे का समय देने के कारण विद्यार्थियों को एग्जाम देने आने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।छात्र नेता राहुल डिंडोर ने बताया कि हम सभी विद्यार्थी विश्वविद्यालय कुलपति को कह कह कर थक गए की हॉस्टल शुरू किया जाए और बस को सुचारू रूप से शुरू किया जाए पर कुलपति ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया और अपने हाल में मस्त रहते हैं । विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बोला कि विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्य शैली में परिवर्तन नहीं होकर मनमानी चलती रहेगी तो बहुत बड़ा प्रदर्शन होगा। इस दौरान छात्र नेता विनोद, इकाई अध्यक्ष जया , हेमंत खाट,नरेश राठौर, दीपक आदि विद्यार्थी और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।