भीलवाडा। कहते ना कि अगर भगवान रूठ जाए तो निश्चित ही धरती पर रहने वाले इंसान भी एक-एक कर रुठने लगते हैं ऐसे ही कहावत ग्राम सेमलिया पंचायत कुंडला की बेवा कलावती निनामा के साथ हो रहा है इसका दुख दर्द सुनते-सुनते हमारा मन भी भर जाएगा, जन्म से दिव्यांग थी जैसे तैसे उसकी शादी हो गई शादी के पश्चात तीन बच्चे हो गए उसके पश्चात उसके पति कालुराम की आज से चार वर्ष पुर्व मौत हो गई ,वह दर्द भुले ही नहीं थी की इस एक बेटा कृष्णा की भी माह सितम्बर 2023 मैं सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, इस विधवा बैवा पर पहाड़ सा टूट पड़ा,फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी अपने परिवार के साथ में वह गुजारा कर रही है। परंतु वह हर थक गई जब उसे चिरंजीव दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का लाभ नहीं मिल पा रहा था वह भटकते भटकते थक गई, क्योंकि स्वयं दिव्यांग थी आने-जाने में भी असमर्थ थी बच्चे भी छोटे-छोटे थे फिर जब उसे पता चला कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एक राष्ट्रीय आपातकालीन निशुल्क को फोन सेवा है जिस पर कॉल करते ही टीम घर पर पहुंचती है एवं हमारी मदद करती है उसने वही किया टीम को कॉल कर अवगत करवाया कि आप हमारी भी मदद करो एवं हमारे घर के हालात देखने की हम किस परिस्थिति मैं जीवन का गुज़र बसर कर रहे हैं। चाइल्ड हेल्प लाइन के जिला समन्वयक कमलेश बुनकर ने बताया कि गांव कुंडला के इस केस की जैसे ही जानकारी मिली जिस पर हम स्वयं एवं टीम के साथ में उसके घर पहुंचे समस्त प्रकार के दस्तावेज देखने पर पता चला कि विगत 7 माह से पालनहार की राशि अटकी पड़ी थी एवं दुर्घटना में मारे गए बेटे के चिरंजीवी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था समस्त दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ में जानकारी मिली तो पता चला कि चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी का अभाव होने की वज़ह से आवेदन देर से करवाया तो अभी तक भुगतान नहीं हो रहा। जिस पर टीम सदस्य हरीश चन्द्र डामोर केस वर्कर एवं सुपरवाइजर पियुष जैन ने तत्काल पालनहार योजना का सत्यापन करवाया एवं चिरंजीव दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी में पता चला की दुर्घटना योजना में आवेदन देर से करने के कारण से आपका आवेदन प्रथम स्तर पर लंबित पाया गया है जिस पर टीम ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़े विभाग में जानकारी लेने पर अवगत करवाया कि अभी आपका मामला प्रथम स्तर पर लंबित पाया गया है निस्तारण होते ही तुरंत आपको अवगत करवाया जाएगा। जिस पर टीम ने मुख्यमंत्री कार्यालय एवं प्रभारी सचिव महोदय चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पत्र के माध्यम से उक्त घटनाक्रम से अवगत करवा कर कलावती निनामा को दुर्घटना बीमा योजना की योजना से लाभान्वित करने के लिए अनुरोध किया गया । टीम द्वारा चौपाल भी लगाया गया जिसमें पालनहार योजना के सात फॉर्म एवं पेंशन सत्यापन के पांच फार्म को भी ऑनलाइन करवा कर दस्तावेज़ को आनलाइन करवाया गया, एवं सभी उपस्थित लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई टीम द्वारा उक्त पीड़ित महिला के लिए टीम गठित की गई है जिसमें जब तक पीड़िता को लाभ नहीं मिल पाता तब तक टीम संपर्क में रहकर हर कार्य में मदद करेगी।

लेटेस्ट न्यूज़
Exploring ETF Opportunities
September 17, 2025
3:56 am
Defensive vs Cyclical Stocks
September 17, 2025
3:29 am
Understanding Indicators
September 17, 2025
3:26 am
Diversifying Across Borders
September 17, 2025
3:21 am

टीम मिलीं बेवा को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा एवं पालनहार योजना की जगी आस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान