भरतपुर। डीग जिले से साइबर अपराध को अंजाम देने वालों पर ऑपरेशन एंटी वायरस भारी पड़ रहा है। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि पूरे देश में राजस्थान ही ऐसा राज्य है, जहां साइबर क्राइम पर मजबूती से लगाम लगी है। देश में साइबर क्राइम की 20 फीसदी घटनाएं डीग जिले से हो रही थी, अब यह आंकड़ा घटकर 6 प्रतिशत रह गया है।
आईजी ने बताया- विशेष अभियान ऑपरेशन एंटी वायरस साइबर क्राइम के खिलाफ शुरू किया गया था। ऑपरेशन एक नई सोच के साथ चलाया गया था। कई राज्यों से साइबर ठगी के आरोपियों को तलाश करते हुए पुलिस टीमें डीग पहुंचती थी। ऐसे में हमने सोचा क्यों न हम अपने ही इलाके के ऐसे साइबर अपराधियों को पकड़ लें जो पूरे देश में साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
ऐसे में हमने ऑपरेशन एंटी वायरस शुरू किया और हमें इसमें काफी सफलता मिली। इसी ऑपरेशन की वजह से साइबर क्राइम में 65 प्रतिशत की कमी आई है।
अब राजस्थान पूरे देश में ऐसा इकलौता राज्य है जिसमें साइबर क्राइम की घटनाओं में कमी आई है। बाकी हर राज्य में साइबर क्राइम में वृद्धि हुई है। राज्य में 35 प्रतिशत साइबर क्राइम में कमी आई है।