धौलपुर। धौलपुर-गंगापुर रेलवे लाइन का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। रेलवे लाइन के काम के चलते पुलिस लाइन के पास धौलपुर-भरतपुर हाईवे को डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक को डाइवर्ट करने के लिए कंपनी द्वारा दो दिन पहले ही सूचना जारी कर दी गई थी।
रेलवे लाइन का काम कर रहे प्रोजेक्ट इंजीनियर पवन चौधरी ने बताया कि पुलिस लाइन के पास रेलवे लाइन को कनेक्ट किया जा रहा है। जिस वजह से पुलिस लाइन के सामने से होकर गुजर रहे धौलपुर-भरतपुर हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि रेल की पटरियों को जोड़ने के साथ ही सड़क को रेलवे लाइन के बराबर लाने का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जिसके लिए तीन दिन का समय मांगा गया था। प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि मौके पर काम कर रही कंपनी 3 दिन की जगह 2 दिन में ही अपने काम को खत्म कर देगी। जिससे ट्रैफिक फिर से शुरू हो जाएगा।
धौलपुर से सरमथुरा तक चलने वाली नेरोगेज की लाइन को खत्म कर ब्रॉडगेज लाइन में तब्दील किया गया है। जो लाइन धौलपुर रेलवे स्टेशन से गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन तक डाली जा रही है। प्रोजेक्ट इंजीनियर ने बताया कि जनवरी महीने में धौलपुर रेलवे स्टेशन से 18 किलोमीटर दूरी पर स्थित घड़ी सांदरा तक काम पूरा कर दिया जाएगा।