झालावाड़। गवर्नमेंट पीजी कॉलेज झालावाड़ में गुरुवार को एनसीसी इकाई की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा रैली को प्रिंसिपल फूल सिंह गुर्जर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कॉलेज परिसर से होते हुए हाईवे पर पहुंची। यहां से वापस कॉलेज परिसर में पहुंचकर समापन किया गया।
कॉलेज प्रिंसिपल फूल सिंह गुर्जर ने बताया कि सड़क सुरक्षा रैली का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं सतर्क करना है। हेलमेट लगाने के लिए तथा अपनी साइड में चलने के लिए प्रेरित करना था, सड़क सुरक्षा के लिए इस रैली का आयोजन राजस्थान सरकार के निर्देश पर किया गया।
रैली में कॉलेज के स्टूडेंट्स सहित कॉलेज के सभी स्टाफ ने भाग लिया, रैली में एनसीसी प्रभारी कमलेश कुमार वर्मा प्रोफेसर राम कल्याण मीणा, गजेंद्र कुमार मालवीय, प्रोफेसर हमीद अहमद, डॉक्टर सुमन खींची, रेणु मीणा अरुण कुमार व्यास उपस्थित रहे।