Explore

Search

January 13, 2025 8:02 am


लेटेस्ट न्यूज़

माहेश्वरी महिला संगठन का संक्रांति व पौष बड़ा महोत्सव आयोजित : गुड़ की रेवड़ी खिलाकर किया स्वागत, चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की ली शपथ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। हर साल मकर संक्रांति पर्व के मौके पर पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझा यूज करने से बेजुबान पक्षियों की मौत को देखते हुए इस बार माहेश्वरी महिला मंडल की मेंबर्स ने पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। महिला संगठन की संगठन की मेंबर्स नए साल के मौके पर आरके आरसी व्यास माहेश्वरी महिला संगठन मकर सक्रांति व पौष बड़ा महोत्सव के दौरान एकत्रित हुई थी।

भीलवाड़ा शहर के आरसी आरके व्यास महेश भवन में माहेश्वरी महिला संगठन का सक्रांति व पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संगठन की मेंबर्स ने पंजाबी ड्रेस में हिस्सा लिया।आयोजन के दौरान सभी मेंबर्स को तिलक लगा, गुड़ की रेवड़ी खिलाकर उनका स्वागत किया गया। महिलाओं ने आपस में एक-दूसरे को नए साल की बधाईयां दी।

प्रचार मंत्री सुनीता काबरा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुरजी के भजनों के साथ हुई जिसमें सभी ने नृत्य करते हुए आनंद के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा साथ ही हाऊजी व विभिन्न तरह के मनोरंजक व आकर्षक गेम्स खिलाए और सभी विजेताओं को प्राइज दिया गया।

सभी मेंबर ने पतंगबाजी करते समय बेजुबान पक्षियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की शपथ ली और अंत में लड्डू गोपाल को भोग लगाकर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में महिला प्रदेश अध्यक्ष सीमा कोगटा, जिलाध्यक्ष प्रीति लोहिया, अध्यक्ष चेतना जागेटिया व सचिव मीनू झंवर भारती बाहेती, नगर सचिव सोनल माहेश्वरी, काशीपुरी माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष शीला जागेटिया व सचिव चंद्रकला बाहेती लाड लढ़ा, वंदना नवाल, इंदिरा हेडा, स्नेहलता तोषनीवाल, सुनीता मुंदड़ा, चंद्रकांता गगरानी, सुनीता नराणीवाल, रंजना बिड़ला, सुमन दरगड़, विनीता नवाल, सुमित्रा दरगड़, सरोज सोमानी, मधु बिड़ला, रेनू समदानी, दीपशिखा शारदा, सुनीता बिड़ला, सीमा बिड़ला, सुमन भंडारी, शिखा समदानी, आशा दरगड़, सोनू कोगटा, ज्योति आगाल आदि सदस्याएं मौजूद रही।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर