बारां। हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित 10 मेडिकल मोबाइल यूनिट का उद्घाटन शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, एसपी राजकुमार चौधरी, एएसपी राजेश चौधरी, डीईओ पीयूष शर्मा, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल सुमन सहित अधिकारी मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ. नागर ने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा 10 मेडिकल मोबाइल यूनिट का संचालन किया जाएगा। इनमें किशनगंज में 4, शाहाबाद, छबड़ा, छीपाबड़ौद में 2-2 मेडिकल मोबाइल यूनिट का संचालन किया जाएगा। मोबाइल यूनिट प्रतिदिन 2 गांव, ढाणी में पहुंचकर लोगों की मुफ्त जांच करेगी। उनको परामर्श के साथ निशुल्क दवाइयां दी जाएंगी।
एक मेडिकल मोबाइल यूनिट में एक ड्राइवर, एक लेब टेक्निशियन, एक फार्मासिस्ट, एक सोशल ऑफिसर व एक पायलट रहेंगे। प्रतिदिन चार ब्लॉक के 2 गांव, ढाणी में जाएंगे। यानि एक दिन में मेडिकल मोबाइल यूनिट 20 गांवों में पहुंचेगी। कलेक्टर तोमर ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सुलभ चिकित्सा मिल सकेगी। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर लारेंस एडवर्ड, असिस्टेंट मैनेजर हंसराज वर्मा आदि मौजूद रहे।