Explore

Search

February 5, 2025 2:12 pm


लेटेस्ट न्यूज़

लिंक खोलने पर खाते से निकले 2.22 लाख रुपए : ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर की बात, राशि दूसरे खाते में ट्रांसफर कराई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। नेट बैंकिंग बंद करवाने के लिए मोबाइल पर आए लिंक को खोलने पर एक व्यक्ति के खाते से दो बार में 2 लाख 22 हजार 500 रुपए निकल गए। पीड़ित ने तुरन्त अपने खाते को बंद करवाकर रतनगढ़ थाने में साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया।

मामले की जांच कर रहे रतनगढ़ थाने के एएसआई रामनिवास ने बताया कि भरपालसर निवासी नवल सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता भंवरसिंह के मोबाइल पर 24 दिसंबर को कॉल आया। साइबर ठगों ने कहा कि आपके मोबाइल पर नेट बैंकिंग बंद करने के लिए मोबाइल पर लिंक भेजा जा रहा है, जिसको खोलकर देखे। लिंक आते ही मोबाइल हैंग हो गया। इसी दौरान बैंक खाते से दो बार में दो लाख 22 हजार रुपए निकल गए।

मोबाइल पर रुपए निकलने के मैसेज आते ही तुरंत 1930 पर शिकायत कर खाते को बंद करवाया। बैंक में जाकर पता करने पर सामने आया कि अज्ञात साइबर ठगों ने खाते से ठगी कर निकाले गए रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करवाए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर