जयपुर। जिले के करधनी थाना पुलिस ने कार लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई कार बरामद कर ली है। गिरफ्तार बदमाशों ने एक कैब चालक को बंधक बनाकर कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने उसे करधनी इलाके में चलती कार से फैंक दिया और कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई और आज तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि कार चालक रत्तन सिंह (36) पुत्र छोटू सिंह शेखावत निवासी वार्ड नं. 6 पलसाना पुलिस थाना रानोली जिला सीकर ने 2 जनवरी को करधनी थाने में रिपोर्ट दी कि दोपहर को वह खाटूश्याम बस स्टैण्ड पर खड़ा था। वहां तीन व्यक्ति उसे मिले जो दर्शन के लिए सालासर बालाजी और जीण माता जाने के लिए कहा, किराया तय होने पर दोनों जगह उनको घुमा दिया फिर उन तीनों ने शाम को पीड़ित से कहा कि जयपुर रेलवे स्टेशन तक छोड दो एक्सट्रा किराया दे देंगे तो सालासर से जयपुर रवाना होकर जयपुर पहुंचे। यहां से रेलवे स्टेशन नहीं जाकर ये लोग अलग-अलग गलियों में कार को चलवाते रहे। जिस के बाद निवारू रोड पर गाड़ी से ड्राइवर को उतार कर कार लूट ले गए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम ने घटना स्थल पर संदिग्ध ईको कार वाहन के आने व जाने के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले,जिस पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली। बदमाश राजेश कुमार, मनोज सिंह, सन्नी यादव को पुलिस थाना खेड़ली मोड़ जिला भरतपुर से डिटेन कर उनके कब्जे से कार को रिकवर किया गया।
इन की हुई गिरफ्तारी
- राजेश कुमार पुत्र स्व. सूबेदार सिंह उम्र 34 साल जाति यादव निवासी भयाजू गंज मोहल्ला पिरोना पुलिस ऐट जिला जालोन (यू. पी.)
- मनोज सिंह पुत्र संतराम जाति यादव उम्र 47 साल निवासी हदयपुर आर. एस. पामा पुलिस गजनेर जिला कानपुर देहात (यू.पी.)
- सन्नी यादव व पुत्र धर्मेन्द्र सिंह उम्र 27 साल जाति यादव निवासी गांव टोरियापुरा मोहल्ला चिरगांव पुलिस थाना चिरगांव जिला झाँसी (यूपी)