Explore

Search

January 19, 2025 1:11 am


लेटेस्ट न्यूज़

जमीनी विवाद में अंधाधुंध गोलियां चलाईं : बाइक शोरूम मालिक के मोटर गैराज में लगाई आग; हवा में लाठियां लहराईं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर (बयाना)। भरतपुर के बयाना में जमीन विवाद में रविवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस दौरान पिस्टल और 12 बोर की बंदूक से एक-एक कर कई बार फायरिंग की। घटना के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें युवक बंदूक और पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।

एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया- रविवार दोपहर 3:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बयाना शहर के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने झगड़ा हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पंप के सामने 800 वर्ग गज जमीन को लेकर अंबा टॉकीज निवासी बाइक शोरूम मालिक भागसिंह सूपा और किसान समंदर गुर्जर के बीच डेढ़ साल से विवाद चल रहा है। दो दिन पहले 3 जनवरी को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी, नायब तहसीलदार अंकुर जैन और राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश की थी। इस पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई थी।

रविवार को जब समंदर गुर्जर जमीन पर निर्माण कराने के लिए पहुंचा तो भागसिंह ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस बीच भागसिंह के एक मोटर गैराज में आग लग गई। भागसिंह ने समंदर सिंह पर गैराज में आग लगाने का आरोप लगाया।

भागसिंह का बेटा जैनेंद्र सिंह इस दौरान हाथ में पिस्टल लेकर आया और एक-एक कर कई बार फायरिंग की। साथ ही उसके पक्ष के लोगों ने 12 बोर बंदूक से गोली भी चलाई। इस दौरान दुकान के शीशे फोड़ दिए। मौके से दो खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दोनों पक्षों की ओर से लाठियां लहराई गई। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

एएसपी हरिराम कुमावत ने बताया-पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर झगड़ा शांत कराया। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है।

जमीन बेचने के बाद हुआ विवाद

नायब तहसीलदार अंकुर जैन ने बताया- भाग सिंह सूपा का जमीन को लेकर व्यापारी रमेश अग्रवाल से विवाद चल रहा था। रमेश अग्रवाल पक्ष का कहना है कि हमने अपना हिस्सा समंदर गुर्जर को बेच दिया था।दो दिन पहले दोनों पक्षों (भाग सिंह और समंदर गुर्जर) की मौजूदगी में पैमाइश की गई थी।

ASP बोले- लाइसेंस सस्पेंड करेंगे

बयाना एएसपी हरिराम कुमावत ने कहा- फायरिंग करने वाला पक्ष अपने शोरूम और घर से फरार है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जिन हथियारों से फायरिंग की गई है, उन्हें सीज कर लाइसेंस सस्पेंड कराने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल किसी पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर