डूंगरपुर। राजस्थान के डूंगरपुर के दो महीने के बच्चे में कोरोना जैसे चीनी वायरस पुष्टि हुई है। बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) पाया गया है। बच्चा 12 दिनों से गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती है। बच्चा अभी स्वस्थ बताया जा रहा है।
डूंगरपुर के साबला क्षेत्र के एक दो महीने के बच्चे को सर्दी, खांसी की शिकायत होने पर परिवार के लोग उसे गुजरात के मोडासा लेकर गए, जहां बच्चे को आराम नहीं मिलने पर परिवार के लोग उसे गुजरात के ऑरेंज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। बच्चे की जांच की गई, जिसमें बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) पॉजिटिव मिला है।