कोटा। सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। स्कूटी की टक्कर से बुजुर्ग के सिर और पैर में चोट लगी थी। गंभीर हालत में परिजन इलाज के लिए कोटा के निजी हॉस्पिटल लेकर आए थे, जहां इलाज चल रहा था।
कोटा के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हादसा हुआ था। सुल्तानपुर थाना ASI शिवराज सिंह ने बताया- पैदल जाते समय स्कूटी की टक्कर से गोबरीलाल (74) घायल हुए थे। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सिर और पैर में लगी थी चोट
मृतक के बेटे मानसिहं ने बताया- वह तीन भाई है। पिता गोबरीलाल शनिवार को बड़े भाई के घर किसी काम से गए थे। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच वापस लौट रहे थे। मंडी गेट और वेयर हाउस के बीच में तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने पिता को सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिता सड़क पर गिर गए। मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने स्कूटी चालक को दौड़कर पकड़ा। सूचना मिलते ही मौके प गया।
पिता को घायल हालत में CHC सुल्तानपुर लेकर गए। प्राथमिक इलाज के बाद सुल्तानपुर के निजी हॉस्पिटल ले गए। वहां से कोटा रेफर किया। शनिवार रात से कोटा के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। रविवार शाम 5 बजे करीब पिता की मौत हो गई। पिता के सिर पर चोट लगी थी। एक पैर भी फ़्रैक्चर हुआ था। जिसकी शिकायत पुलिस को दी है।