जयपुर। जिले में हथियारबंद बदमाशों के एक युवक से लूट करने का मामला सामने आया है। बाइक रुकवाकर बदमाशों ने डंडे से हमला कर कैश-मोबाइल के साथ बैग छीन लिया। मारपीट कर बदमाश कार से हाईवे की ओर फरार हो गए। बस्सी थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंद करवाई, लेकिन बदमाशों का पता नहीं लगा।
ASI मोहनलाल ने बताया- लूट की वारदात आंधी जमावारामगढ़ निवासी सचिन कुमार शर्मा (25) के साथ हुई। शनिवार रात करीब 8:30 बजे वह बाइक से जा रहा था। रास्ते में धूलामोड से चार किलोमीटर अंदर धामस्या गांव में दो लड़के सफेद कलर की स्विफ्ट कार लेकर खड़े थे। जिन्होंने हथियार दिखाकर बाइक रुकवा ली।
डंडे से हमला कर बदमाशों ने उसकी जेब में रखे मोबाइल, पर्स व 2 हजार रुपए निकाल लिए। इसके साथ ही कंधे पर लटका बैग (कपड़े, घड़ी, इयर ब्रस आदि) लूटकर हाईवे की ओर फरार हो गए। बस्सी थाने पहुंचकर पीड़ित ने लूट का मामला दर्ज करवाया।