Explore

Search

January 23, 2025 9:58 am


लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर में 4KM कार के बोनट पर लटका रहा युवक : इनकम टैक्स अधिकारी की गाड़ी होने का दावा, कमिश्नरेट गेस्ट हाउस के बाहर पटककर भागा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। शहर के बीचोंबीच एक युवक कार के बोनट पर लटका रहा, लेकिन गाड़ी दौड़ती रही। करीब 4 किलोमीटर तक पीड़ित चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन सनकी ड्राइवर ने कार नहीं रोकी।

दावा किया जा रहा है कि कार इनकम टैक्स अधिकारी की थी। इस दौरान बोनट पर लटके युवक ने वीडियो बनाने की भी कोशिश की। आरोपी कार ड्राइवर ने कमिश्नरेट गेस्ट हाउस पर स्पीड कम की और युवक को गिराकर भाग गया।

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है।

पहले थार को टक्कर भी मारी

पीड़ित युवक भूप सिंह के साथी सुरेश कुमार ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि- ड्राइवर ने सोमवार शाम 5.40 बजे अंबेडकर सर्किल पर हमारी थार गाड़ी को मारी टक्कर मारी।

फिर कार को भगाकर रामबाग की तरफ ले गया। मुख्य सड़क पर जाम होने पर कार रामबाग पर रुकी। मेरा साथी भूप सिंह कार रुकते ही उस तरफ बढ़ा। आरोपी ड्राइवर किशन लाल कार को भगाने लगा।

भूप सिंह कार के बोनट पर लटक गया। वो रामबाग से लालकोठी होते हुआ फिर रामबाग और अशोक नगर थाना इलाके की तरफ कार दौड़ता रहा। इस दौरान मैं कार के पीछे रहा और पुलिस को कॉल किया।

युवक के हाथ में फ्रैक्चर आया

ज्योति नगर थाने की पीसीआर और अशोक नगर थाने की 112 ने भी कार का पीछा किया। ड्राइवर ने बोनट पर लटके हुए भूप सिंह को कमिश्नरेट के गेस्ट हाउस के पीछे पटक दिया। भूप सिंह के हाथ में फैक्चर आया। कार नंबर के आधार पर पुलिस ने ड्राइवर किशन लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

उसकी कार को भी जब्त किया गया है। जांच में सामने आया है कि यह कार इनकम टैक्स अधिकारी के यहां पर लगी हुई है। किशन लाल ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को इनकम टैक्स अधिकारी के नाम से भी कई बार धमकाने का प्रयास किया। सीआई रमेश पारीक ने बताया- कार चालक शराब के नशे में था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर