सीकर। जिले के कोतवाली थाना इलाके में मार्केट से महिला के बैग से पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। महिला मार्केट में खरीददारी करने के लिए आई थी। पर्स में जेवरात और नगदी थी। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। दादिया इलाके की रहने वाली महिला किशोरी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह 5 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे के लगभग सीकर के तबेला मार्केट में सामान खरीदने के लिए आई थी। उस दौरान उनके हाथ में एक बैग था। उस बैग में एक पर्स भी था जिसमें करीब 5 हजार रुपए, सोने की अंगूठी और कान की बालिया भी थी। थोड़ी देर बाद देखने पर उन्हें वापस पर्स नहीं मिला। इन्होंने अपने स्तर पर तलाश भी की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। अब कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मार्केट में महिला का पर्स चोरी : खरीददारी करने के लिए आई थी महिला,बैग में रखा था पर्स
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान