चूरू। जिले के रतनगढ़ थाना के छोटड़िया गांव में अपने पीहर आई विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने गंभीर हालत में रतनगढ़ के जालान अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया। बीकानेर ले जाते समय विवाहिता की रास्ते में मौत हो गई। घटना को लेकर मृतका के चाचा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के अनुसार रतनगढ़ के छोटड़िया गांव निवासी लालचंद नाई (31) ने रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसके बड़े भाई गोविंद प्रसाद की बेटी आरती (20) की शादी दो साल पहले रामगढ़ शेखावाटी के पालास गांव निवासी कालूराम के साथ हुई थी। करीब 20 दिन पहले आरती अपने माता-पिता के पास गांव छोटड़िया आई थी। इस दौरान उसने गलती से चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर ले जाते समय आरती की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।