धौलपुर। जिले के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के गांव कैंथरी में 3 दिन से एक मकान के अंदर अचानक से लग रही। जिससे परिवार के लोग भयभीत हैं। आगजनी की घटना में कपड़े, चारपाई और संदूक बक्से में रखा सामान जल चुका है। आगजनी की घटना की खबर सुनते ही गांव के लोग पीड़ित परिवार के यहां जानकारी लेने के लिए पहुंच रहे है, लेकिन आग के कारणों का कोई पता नहीं लग पा रहा है।
बार-बार आग लगने की घटना से पीड़ित परिवार में हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित फिरोज खान पुत्र निसार खान ने बताया कि पिछले तीन दिन से उसके घर के अंदर अचानक से आग लगने की घटनाएं घट रही है। आग लगने से घर के अंदर कपड़े, चारपाई एवं संदूक बक्सों में रखा सामान जल चुका है। घर के अंदर टंगे हुए पर्दे और पंखे तक आगजनी की जद में आ गए हैं। अचानक आगजनी की घटना से पूरे परिवार में दहशत का माहौल है। आग लगने को लेकर परिवारीजन भयभीत है। पीड़ित ने बताया कि सर्दी के मौसम में घर के अंदर जगह-जगह आग लगने की घटना से परिवार के सभी सदस्य हैरान है।
परिवार के लोगों के मुताबिक उसके घर में आग कैसे लग रही हैं। इस बात की जानकारी नहीं मिल पा रही। पीड़ित परिवार लगातार 3 दिन से लग रही आग की वजह से बेहद परेशान है।