Explore

Search

February 5, 2025 8:24 pm


लेटेस्ट न्यूज़

एथेनॉल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलटा : एनएच 48 पर लेहणा घाटी में हुआ हादसा, घायल ड्राइवर अस्पातल में भर्ती

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डूंगरपुर। जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 48 पर लेहणा घाटी में एक टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। टैंकर में एथेनॉल भरा हुआ था। जो गुजरात की तरफ के जा रहा था। हादसे के बाद काफी देर तक ट्रैफिक एक तरफा रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटाकर हाईवे खुलवाया। वहीं, घायल ड्राइवर का बिछीवाड़ा अस्पताल में इलाज करवाया गया।

बिछीवाड़ा थाना के रतनपुर चौकी हेड कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह ने बताया कि सोमवार शाम के समय एक टैंकर गुजरात की तरफ जा रहा था। लेहणा घाटी के पास टैंकर बेकाबू होकर उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाली लेन में हाईवे के बीच में ही पलट गया। हादसे के समय पास में कोई दूसरी गाड़ी नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन टैंकर में भरा एथेनॉल घटना के बाद सड़क पर फैल गया। घटना के बाद उदयपुर से गुजरात लेन बंद हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुजरात जाने वाली गाड़ियों को भी दूसरी लेन की ओर डायवर्ट कर दिया। वहीं, डूंगरपुर नगर परिषद से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। हादसे में घायल ड्राइवर असलाम (30) पुत्र देवाराम निवासी बाड़मेर को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से बिछीवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से टैंकर को हाईवे के साइड में करवाया। इसके बाद हाईवे की लेन वापस शुरू हो सकी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर