राजसमंद। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी हेमंत बिंदल ने आरके हॉस्पिटल के बाहर संचालित निजी मेडिकल लैब्स की जांच की। इस दौरान क्लिनिकल एस्टेबलिसमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 6 मेडिकल लैब को मौके पर ही बंद करवाया गया।
इस दौरान हेमंत बिंदल ने वहां उपस्थित कार्मिकों से आवश्यक दस्तावेज को लेकर गहन पड़ताल की। जिसमें नियम विरूद्ध संचालन पर 6 लैब का मौका पर्चा बना लैब्स के संचालन को निरीक्षण दल की उपस्थिति में बंद करवाया गया। सीएमएचओ बिन्दल ने बताया कि जिले में लैब संचालनकर्ताओं को समय-समय पर क्लिनिकल एस्टेबलिसमेंट एक्ट में रजिस्ट्रेशन एवं मानकों के अनुसार संचालन के लिये सूचित किया, उसके बाद भी आमजन की शिकायतें आने पर कार्यवाही की गई है।
कई कमियां मिलने पर हुई कार्रवाई उन्होंने बताया निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन नहीं मिलना, रजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल नहीं होना, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का सर्टिफिकेट नहीं होना, निर्धारित योग्यता धारी मानव संसाधन का नहीं मिलना, नियमानुसार बायोमेडिकल सर्टिफिकेट एवं समुचित निस्तारण का अभाव पाया गया। उन्होंने बताया कि पाई गई कमियों को लेकर निर्धारित प्रावधानों के अनुसार आगामी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान सीएमएचओ के साथ डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. नरेन्द्र यादव, बीसीएमओ डॉ. राजकुमार खोलिया, पीसीपीएनडी कॉर्डिनेटर रामस्वरूप सैन, क्लिनिक एस्टेबलिसमेंट प्रभारी कैलाश चन्द्र जाट मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान श्रीनाथ लैब दुकान नम्बर 4, एसडी लैब दुकान नम्बर 14, शिवम लैब दूकान नम्बर 11, एसडी लैब एण्ड सोनोग्राफी दुकान नम्बर 6, शिवम लैब रीको एरिया दुकान नम्बर 11, हाउसिंग बोर्ड स्थित श्रीजी बायोक्राइन लैबोरेटरी के संचालन में अनियमितता मिलने एवं आवश्यक दस्तावेजों की कमी पर तत्काल प्रभाव से बंद करवाया गया।