कोटा। चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने की मांग करते हुए एडीएम सिटी को ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों को कहना है कि चाइनीज मांझा कोटा की नहीं देशभर की समस्या है। इस पर बॉर्डर पर ही कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि शहरों तक बिकने ही नहीं आए।
कांग्रेस नेता विपिन बरथुनिया ने कहा कि कोटा में आए दिन चाइनीज मांझे से हादसे की खबरें रही है। चाइनीज मांझे की चपेट में आने से किसी की नाक, आंख, गर्दन उंगली कट रही है। उसके बाद भी चायनीज मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। निगम की टीम फौरी कार्रवाई कर रही है। अखबारों में फोटो छपवाकर वाहवाही लूट रही है। जबकि हर थाना क्षेत्र में दुकानें खुली है जिनमें चाइनीज मांझा बिक रहा है। निगम की टीम को पुलिस की मदद लेकर चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
बरथुनिया ने कहा कि चायनीज मांझे से खरीदने व बेचने वालों के अलावा पशु पक्षियों को भी नुकसान हो रहा है। इनको बॉर्डर पर ही बेन कर दें तो लोगों व पशु पक्षियों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। सवाल तो ये है किये चायनीज मांझा बेन है तो बिकने कैसे आ रहा है? हमे प्रशासन जो ज्ञापन देकर चायनीज मांझा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।