भरतपुर। नाबालिग से अश्लील हरकतें और उसे जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीण भरतपुर के एसपी ऑफिस पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने नदबई थाना पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए। नाबालिग के नाना ने बताया कि उनकी दोहिती उनके घर आई हुई थी। इस दौरान एक व्यक्ति उसे बहला फुसला कर खेत में ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें की। साथ ही उसे जान से मारने की कोशिश की।
नदबई थाना इलाके में रहने वाले नाबालिग के नाना ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी दोहिती चिकसाना थाना इलाके में रहती है। वह नदबई थाना इलाके स्थित उनके घर आई हुई थी। वह 6वीं क्लास में पढ़ती है। घटना 27 दिसंबर की है। नाबालिग दोपहर करीब 3 बजे गांव के ग्राउंड में क्रिकेट मैच देखने के लिए जा रही थी। इस दौरान उसे रास्ते में रामेश्वर निवासी खेड़ी देवी सिंह मिला। उसने नाबालिग से कहा कि उसके खेत में पशुओं के चारे के गट्ठर रखा है। वह उसे उठवा दें। इतना कहते हुए रामेश्वर नाबालिग को बाइक पर बैठाकर अपने खेत में ले गया।
रामेश्वर ने नाबालिग को खेत में ले जाकर उसकी कनपटी पर हथियार रख दिया और नाबालिग के कपड़े उतरवाने की कोशिश की। जब नाबालिग ने उसका विरोध किया तो रामेश्वर ने उसका गला दबाकर उसे जान से मारने की कोशिश भी की। जब नाबालिग चिल्लाई तो आरोपी ने नाबालिग को गोली मारने की धमकी दी और फिर फरार हो गया। इसके बाद नाबालिग घर पहुंची। उसने अपने नाना को सारी घटना बताई। 28 दिसंबर को नाबालिग के नाना ने नदबई थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
आज एसपी ऑफिस पहुंचे नाबालिग के नाना और ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाये हुए 11 दिन हो चुके हैं। लेकिन नदबई पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों और नाबालिग के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की।