Explore

Search

January 13, 2025 8:17 am


लेटेस्ट न्यूज़

बजरी चोरी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार : खनिज विभाग को 48 लाख के राजस्व की लगाई थी चपत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुरअवैध बजरी खनन व परिवहन को लेकर सवाई माधोपुर की बौंली थाना पुलिस लगातार एक्शन में है। एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बौंली पुलिस ने खनन विभाग की ओर से दर्ज करवाए गए बजरी चोरी प्रकरण में मुख्य आरोपी मुरलीराम गुर्जर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।

SHO राधारमण गुप्ता ने बताया कि 1 मई 2024 को सहायक खनि अभियंता रमेश ने मुरलीराम गुर्जर, तुलसीराम गुर्जर, विकास गुर्जर निवासी राठौद व सुरेश डोई निवासी निवाई के खिलाफ बनास नदी क्षेत्र से बजरी चोरी करने को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में विभाग ने चारों आरोपियों पर लगभग 48 लाख रुपए के राजस्व की चपत लगाने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर एमएमडीआर व अन्य धाराओं में बौंली थाना पर प्रकरण दर्ज किया गया।

मामले में सभी आरोपी फरार चल रहे थे। SHO गुप्ता के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी मुरलीराम पुत्र भागचंद गुर्जर निवासी राठौद को जयपुर से डिटेन किया और बौंली थाने पर लाकर गिरफ्तार किया। मामले में 3 आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर भी टीम का गठन किया गया है। गठित टीम में सब इंस्पेक्टर धर्मपाल, कॉन्स्टेबल रामभरोस, विजय व नरेंद्र शामिल रहे। गौरतलब है क्षेत्र में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों को लेकर विधायक इंदिरा मीणा ने भी धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद बौंली थाना पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई अंजाम दी जा रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर