अजमेर। जिले में एक युवती को जान से मारने की धमकी देने और परेशान करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने रामगंज थाने में पद स्थापित पुलिसकर्मी और एक ठेकेदार पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए अजमेर एसपी को शिकायत दी है। एसपी के निर्देश पर रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामगंज थाना पुलिस के अनुसार गणेशनगर निवासी पीड़िता अजमेर एसपी वंदिता राणा को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि ठेकेदार उस्मान ने रामगंज थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मी शिवकुमार से साठं गांठ कर उसके घर में तोड़फोड़ की गई। मारपीट करने के साथ ही परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़िता ने बताया कि उसकी जनवरी 2025 में शादी होनी है उसमें भी पुलिसकर्मी और ठेकेदार के द्वारा व्यवधान डालने की धमकी दी जा रहे हैं। पुलिसकर्मी शिव कुमार घर जाकर राजीनामा करने के लिए धमका रहा है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने उसके जीवन व परिवार में दहशत पैदा कर रखी है। वह पुलिसकर्मी की सह पर कोई भी अप्रिय घटना कर सकता है। रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।