जोधपुर। जिले में घरेलू गैस की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। देवनगर थाना पुलिस और रसद विभाग ने आज प्यारे मोहन चौराहे के पास एक मकान से घरेलू गैस खेल सिलेंडर जब्त किए। मकान में अवैध तरीके से घरेलू गैस की टंकी का स्टॉक करके रखा गया था और रिफलिंग की जा रही थी। इसको लेकर लंबे समय से विभाग को शिकायत भी मिल रही थी। मौके से इलेक्ट्रॉनिक कांटा, गैस रिफलिंग का सामान आदि जब्त किया गया।
एसीपी प्रताप नगर रविंद्र बोथरा ने बताया- घरेलू गैस की कालाबाजारी को लेकर रसद विभाग के साथ मिलकर कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन निरीक्षक, राधेश्याम दास ने बताया कि मौके से 58 घरेलू गैस के सिलेंडर जब्त किए गए हैं। इसके अलावा सिलेंडर में रिफलिंग करने का सामान इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त किए गए। कार्रवाई में प्रवर्तन निरीक्षक राजकरण बारहठ, महिमा जैन, देवनगर थाने से ASI महावीर सिंह, चिमनाराम सहित स्टाफ शामिल रहे।