Explore

Search

January 23, 2025 9:30 am


लेटेस्ट न्यूज़

फरवरी के दूसरे सप्ताह में आएगा राजस्थान का बजट : विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से; राज्यपाल का पहला अभिभाषण होगा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। राज्यपाल के तौर पर बागडे का विधानसभा में यह पहला अभिभाषण होगा। 31 जनवरी को ही विधानसभा में सदन की कर सलाहकार समिति (BAC की बैठक होगी।

बीएससी की बैठक में बजट सत्र का आगे का कामकाज तय किया जाएगा। इस दौरान बजट की तारीख भी तय होगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में राज्य का बजट आ सकता है। 31 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होने के बाद तीन चार पांच और 6 फरवरी को राज्यपाल के अभी भाषण पर सदन में बहस होगी। 6 फरवरी को मुख्यमंत्री अभी भाषण पर बहस का सदन में जवाब दे सकते हैं।

आज जारी हो सकती है अधिसूचना

सूत्रों के अनुसार विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल कैबिनेट से मंजूर होकर राजभवन पहुंच चुकी है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सत्र बुलाने की अधिसूचना विधानसभा से जारी होगी। इसके लिए सभी विधायकों को भी औपचारिक तौर पर सूचना भेजी जाएगी।

हंगामेदार रहेगा सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

विधानसभा का बजट सत्र इस बार हंगामेदार रहेगा क्योंकि कांग्रेस ने सरकार को घेरने के लिए कई मुद्दों पर तैयारी कर रखी है। बिजली की समस्या से लेकर किसानों के मुद्दे और सरकार के कई फसलों पर कांग्रेस विधानसभा में सवाल उठाएगी और सरकार को घेरेगी। कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन के भीतर गतिरोध बनने के भी संभावना दिख रही है।

भाकर के मुद्दे पर भी बन सकता है गतिरोध

कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को पिछले सत्र में सस्पेंड किया गया था। इस मुद्दे पर भी सरकार और विपक्ष में गतिरोध की पूरी आशंका है। दरअसल, पिछले विधानसभा सत्र के दौरान लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को सस्पेंड कर दिया गया था।

कांग्रेस भाकर को फिर से बहाल करने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। भाकर को निलंबित करने के बाद विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी थी। हालांकि विधानसभा सत्र के पहले दिन ही भाकर को बहाल किया जा सकता है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर