जयपुर। जिले के रहने वाले एक फौजी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वो जम्मू कश्मीर के पुंछ में तैनात था। एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें एक युवती के टॉर्चर से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। शाहपुरा के अमरसर थाने की पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
डिप्टी शाहपुरा मुकेश चौधरी ने बताया- कृष्ण कुमार यादव (27) करीरी गांव, अमरसर शाहपुरा का रहने वाला था। वह जम्मू-कश्मीर में तैनात था। दो दिन पहले गन से खुद को गोली मार ली। उसके बाद पुंछ जिले की पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
7 दिसंबर की शाम को पैतृक गांव अमरसर में जवान का शव आने पर परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस का कहना है कि कृष्ण कुमार (मृतक) का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने ब्लैकमेल कर टॉर्चर करने की बात लिखी है।