Explore

Search

February 5, 2025 9:35 am


लेटेस्ट न्यूज़

समरावता प्रकरण में 18 आरोपी और जेल से रिहा : 55 दिन बाद आए बाहर, गांव में डीजे बजाकर किया स्वागत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। जिले के समरावता प्रकरण को लेकर 18 और आरोपी डीजे कोर्ट से जमानत मिलने पर रिहा हो गए है। इन्हे मंगलवार को देर रात को रिहा किया गया। इसी के साथ इस केस में अब तक 4 नाबालिग समेत 61 लोग जमानत पर रिहा हो चुके है। अब नरेश मीणा और एक और आरोपी समेत 2 लोग इस मामले में जेल में बंद है। जेल से बाहर निकले एक जने बताया कि जल्द नरेश मीणा को नहीं छोड़ा और सभी मुकदमें सरकार ने वापस नहीं लिए तो एक बार फिर बड़ा आंदोलन होगा। जो कभी हुआ नहीं होगा।

उधर 18 लोगों के रिहा होने के बाद उनका समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इन्हे नरेश मीणा के प्रधान कार्यालय पर ले जाकर मालाएं पहनाकर केक काटकर मुंह मीठाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान नरेश मीणा जिंदाबाद, भगत सिंह जिंदाबाद, प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान छान सूर्याबास सरपंच आर डी गुर्जर समेत कई समर्थक मौजूद रहे।

अब जेल में नरेश मीणा समेत 2 आरोपी बंद

जेल से रिहा हुए 18 आरोपियों का गांव पहुंचने पर इन्हे डीजे पर गाने बजाकर लोग नाचते गाते घरों तक छोड़कर आए। यह जश्न मध्य रात तक चला। अब इस प्रकरण में जेल में बंद नरेश मीणा और उसके एक समर्थक को छुड़ाने को लेकर प्रयास कर रहे है। लोग कहते नजर आए कि नरेश मीणा के जेल से रिहा होने पर ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा। समरावता में दीपावली जैसा माहौल होगा।

13 नवंबर को नरेश मीणा ने SDM को मारा था थप्पड़

बता दे कि 13 नवंबर 2024 को देवली-उनियारा विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। इसमें समरावता गांव के लोगों ने उनके गांव को उनियारा उपखंड कार्यालय में शामिल करने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा था। उस समय निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गया था। मतदान बहिष्कार के बावजूद 3 लोगों के जबरन वोट दिलाने का आरोप लगाते हुए नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था।

2 आरोपी अभी भी है जेल में

मामले में 14 नवंबर 2024 को पुलिस ने नरेश मीणा को धरना स्थल से गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने 4 नाबालिग समेत 63 आरोपियों को पकड़ा था। उनमें से 4 नाबालिग बच्चों की जमानत तो डीजे कोर्ट से दिसंबर में हो गई। 3 जनवरी 2025 को 39 आरोपियों की जमानत हो गई थी। हाईकोर्ट जयपुर के आदेश पर 4 जनवरी को रात साढ़े 8 बजे इनको कानूनी प्रक्रिया पूरी कर छोड़ा गया। वहीं मंगलवार 7 जनवरी को 18 और आरोपियों को जमानत मिलने पर रिहा कर दिया गया।

डीजे कोर्ट ने सोमवार शाम को नरेश मीणा को छोड़कर अन्य 18 जनों की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। उसके बाद दूसरे दिन कोर्ट से कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मंगलवार रात करीब 9 बजे इन 18 लोगों को रिहा किया गया। बाद में इनके समर्थकों और ग्रामीणों ने इनका जोरदार स्वागत किया। मध्य रात बाद भी इन्हे गांव में डीजे बजाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। लोग डीजे पर लोक गीतों पर जमकर नाचे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर