पाली (राधेश्याम दाधीच)। अंबुजा सीमेंट प्लांट, रबड़ियावास यूनिट के सुरक्षा विभाग द्वारा 36वें सड़क सुरक्षा अभियान “परवाह” के अंतर्गत SEDI जैतारण में सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं सुधार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सुरक्षा विभाग के प्रमुख, राजेश टाक व उनकी टीम के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राजेश टाक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद SEDI जैतारण के प्राचार्य नरेंद्र सिंह सोलंकी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
राजेश टाक ने सड़क सुरक्षा नियमों, ट्रैफिक के बुनियादी नियमों और ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उनकी टीम ने एक गीत और नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें सही और गलत ड्राइविंग प्रथाओं को प्रभावी तरीके से दर्शाया गया। नाटक के माध्यम से शराब पीकर गाड़ी चलाने के खतरों, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करने, हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, सीटबेल्ट के उपयोग और स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी धीमी करने की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।

इसके अतिरिक्त, टाक ने सही हेलमेट का चुनाव करने की अहमियत बताते हुए प्रतिभागियों को ISI मार्क वाले हेलमेट खरीदने की सलाह दी। कार्यक्रम में एक क़्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों से ट्रैफिक नियमों और संकेतों से संबंधित सवाल पूछे गए। इस प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों की सड़क सुरक्षा के प्रति समझ को परखने और मजबूत करने का काम किया।
कार्यक्रम में SEDI संस्थान के 213 प्रशिक्षुओं ने सड़क सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके बाद सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और अपने परिवार को भी जागरूक करने की शपथ ली। सक्रिय प्रतिभागियों और क़्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को टाक ने स्मृति चिन्ह और उपहार प्रदान किए।
यह कार्यक्रम न केवल जानकारीपूर्ण बल्कि अत्यंत रोचक भी रहा। इसने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक और प्रेरित किया, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल और यादगार बन गया।



